Tamil Nadu Anthem Row: तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शुक्रवार को बहुत बड़ा दावा किया है। इससे सियासत में काफी हलचल पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत को अलग करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की कोशिशें कभी भी पूरी नहीं हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि भारत के 27 राज्यों ने तीन-भाषा फार्मूला अपनाया है, लेकिन तमिलनाडु अन्य भाषाओं को शामिल करने का विरोध करता रहा है।

आर एन रवि ने हिंदी माह के समापन समारोह में कहा कि तमिलनाडु को भारत से अलग करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। एक जहरीली और अलगाववादी नीति भारत को कमजोर नहीं कर सकती। आज जब हमारा देश पीएम मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत आगे बढ़ रहा है और साथ ही ऐसी ताकतें भी हैं जो भारत को कमजोर करने और हमें वापस वहीं ले जाने की कोशिश कर रही हैं।

हिंदी कोई थोपी जाने वाली भाषा नहीं- आर एन रवि

राज्यपाल आर एन रवि ने कहा कि पहले जब मैं यहां पर आया था तो तमिलनाडु में हिंदी का स्वागत नहीं किया जाता था, लेकिन जब मैंने छात्रों से मिलना शुरू किया, तो मुझे खुशी हुई कि उनकी हिंदी मेरी हिंदी से बेहतर थी। तमिलनाडु में हिंदी कोई थोपी जाने वाली भाषा नहीं है। हर भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए। हर भाषा पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।

Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल, बेटे उदयनिधि को बनाया डिप्टी CM

राज्यपाल और सीएम स्टालिन के बीच टकराव

बता दें कि तमिलनाडु की स्टालिन सरकार और राज्यपाल के बीच में टकराव उस समय ज्यादा बढ़ गया जब सीएम स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल आर एन रवि की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में तमिल गीत गाते समय द्रविड़ शब्द की एक लाइन छोड़ दी गई थी। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि गैर-हिंदी भाषी राज्य में हिंदी का जश्न मनाना दूसरी भाषाओं को नीचा दिखाने की कोशिश है।

सीएम स्टालिन ने आगे कहा कि वह संवैधानिक पद पर रहने के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘राज्यपाल क्या आप आर्यन हैं? द्रविड़ शब्द को हटाना और तमिल थाई अभिवादन करना तमिलनाडु के कानून के खिलाफ है। जो व्यक्ति कानून के अनुसार काम नहीं करता और अपनी मर्जी के अनुसार काम करता है, वह उस पद पर रहने के योग्य नहीं है। भारत का जश्न मनाने की आड़ में राज्यपाल देश की एकता और इस भूमि पर रहने वाले विभिन्न जातियों के लोगों का अपमान कर रहे हैं।’ वहीं राज्यपाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सीएम ने उनके खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की थी।