दिल्ली के बीचोंबीच स्थित केजी मार्ग पर एक बहुमंजिला वाणिज्यिक इमारत में आज आग लग गई, जिसपर 15 मिनट में काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होेने की सूचना नहीं है।
दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अंसल भवन के बेसमेंट और पहली मंजिल के बीच बने मेजनीन फ्लोर में आज सुबह आग लग गई। इस संबंध में पौने बारह बजे सूचना मिली।
संदेह है कि एक निओन साइनबोर्ड में हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।
सूचना मिलने पर पांच दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया जिन्हें आग पर काबू पाने में 15 मिनट का वक्त लगा। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस इमारत में कई कार्यालय हैं।
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने तक फ्लोर को पहले ही खाली करा लिया गया ।