पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आए नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए जा रहे हैं। मीम्स के जरिए लोगों का ह्यूमर खूब परवान चढ़ रहा है। कहीं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि तर्ज पर कांग्रेस जिंदा है का मीम छाया हुआ है। वहीं, बीजेपी की हार पर उनके समर्थकों का सोशल मीडिया अपने तरीके से मजाक उड़ा रहा है। सोशल मीडिया ने AAP के प्रमुख केजरीवाल को भी नहीं बख्शा है। केजरीवाल की पार्टी का चुनावों में प्रदर्शन पर खूब मजे लिए जा रहे हैं। AAP को नोटा से भी कम वोट पड़ने पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया है। वहीं, राजनेताओं के बयानों को भी निशाने पर लिया गया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी हुई है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का 15 साल पुराना किला ध्वस्त हो गया है। वहीं, मिजोरम में क्षेत्रीय दल एमएनएफ और तेलंगाना में टीआरएस ने कब्जा जमाया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ AAP भी मजाक के केंद्र में हैं।

https://twitter.com/AuntyNational/status/1072498432672178176

सोशल मीडिया पर इस तरह की मीम्स की बाढ़ है। लोग अपने-अपने अंदाज में ह्यूमर परोस रहे हैं। गौरतलब है कि चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिला है। जबकि, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुमत से सिर्फ दो सीट पीछे है। यहां निर्दलीय या फिर बीएसपी के सहयोग से कांग्रेस आराम से सरकार बन सकती है। इसके अलावा तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ पूर्ण बहुमत में है।