संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। संसद का ये सत्र इस बार हंगामेदार होने की उम्मीद है। क्योंकि सत्र शुरु होने से पहले ही नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। नेता विपक्ष केंद्र सरकार की घेरेबंदी लिए एलपीजी, महंगाई, अग्निपथ स्कीम, चीन की घुसपैठ, रुपये की गिरती कीमतों और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग सहित कई मुद्दों को अपने तरकश में रखा है। खड़गे ने संसद के दोनों सदनों में सरकार से बहस के लिए अपने मुद्दे तैयार कर लिए हैं। संसद सत्र में कांग्रेस सरकार से इन्हीं मुद्दों पर बहस करने की मांग करेगी।
देश में सशस्त्र बलों की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की लाई गई नई योजना अग्निपथ पर घमासान होने की उम्मीद है। इस मुद्दे पर कांग्रेस को कई पार्टियों का साथ मिल सकता है। पूरे देश में इस योजना को लेकर हंगामा मच गया था। कई राज्यों में युवाओं के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। सड़कों पर आगजनी, पथराव ट्रेनों के ट्रैक को काट दिया गया था, ट्रेनों में आग लगा दी गई थी और सरकारी संपत्तियों का काफी नुकसान इस आंदोलन में हुआ था।
महंगी होती एलपीजी
कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम सबसे पहले सदन में सरकार के सामने एलपीजी के महंगे सिलेंडर और महंगाई को एक साथ रखकर बहस के लिए आमंत्रित करेंगे। आपको बता दें कि देश में रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है। रसोई गैस के सिलिंडर का दाम अब एक हजार से ऊपर चला गया है। पिछले एक साल 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ चुके हैं। एक साल पहले जो सिलेंडर 834.50 रुपये का था वो आज एक हजार रुपये से भी ज्यादा का मिल रहा है।
अग्निपथ रिक्रूटमेंट पर सरकार से सवाल
नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हमारा अगला सवाल सरकार से अग्निपथ स्कीम को लेकर होगा। कांग्रेस शुरू से ही अग्निपथ स्कीम के खिलाफ रही है। इस स्कीम के मुताबिक सरकार युवाओं को 4 साल के ऑर्मी में अग्निवीर की नौकरी देगी जिसके बाद उसमें से 25 फीसदी जवानों की नौकरी तो एक्सटेंड कर दी जाएगी लेकिन 75 फीसदी जवानों को 4 साल बाद 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इसके अलावा उनको मिले कौशल प्रमाणपत्र और बैंक लोन के जरिये उन्हें दूसरी नौकरी शुरू करने में मदद की जाएगी। इस योजना पर देश के युवाओं में नाराजगी दिखाई दी और कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए।
कांग्रेस उठाएगी बेरोजगारी का मुद्दा
कांग्रेस सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि बीते 8 सालों में साल 2014 से मोदी सरकार के सत्ता में आने से लेकर साल 2017 तक बेरोजगारी दर औसत 5.4 फीसदी रहा। इसके बाद साल 2018 और 2019 में बेरोजगारी मामूली रूप से कम होकर 5.3 फीसदी तक आई। लेकिन इसके बाद आई कोरोना महामारी ने साल 2020 में बेरोजगारी दर 8 फीसदी तक पहुंचा दी। विश्वबैंक के आंकड़ों के मुताबिक बेरोजगारी दर साल 2021 में बेरोजगारी दर कुछ कम होकर 6 प्रतिशत के स्तर पर पहुंची थी लेकिन सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, भारत की लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 2016 में 47 प्रतिशत से गिरकर 40 प्रतिशत हो गई।
रुपये की गिरती कीमतों पर सवाल
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, ‘कांग्रेस सरकार से रुपये की गिरती कीमतों पर सवाल उठाएगी।’ आपको बता दें कि वैश्विक बाजार में रुपये डॉलर के मुकाबले लगातार गिरता ही जा रहा है। ये बड़ी चिंता का विषय है। अगर रुपये को मजबूत नहीं किया गया तो शायद आने वाले समय में देश की स्थिति श्रीलंका जैसी भी हो सकती है। ऐसे में सरकार रुपये की मजबूती पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है कांग्रेस इस मुद्दे पर भी सरकार को बहस के लिए दोनों सदनों में आमंत्रित करेगी।
अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने पर सवाल
कांग्रेस देश में अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए भी सरकार से सवाल पूछेगी। आपको बता दें कि 2 जून को अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 को लेकर भारत सरकार की निंदा की थी और कहा था कि भारत में धार्मिक हमले बढ़ते जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के अल्पसंख्यकों पर पूरे साल हमले हुए हैं। इस पर इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की टिप्पणी भी आई थी।
सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर सवाल
नेता विपक्ष खड़गे ने कहा, ‘हम संसद सत्र के दौरान सरकार से सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर भी सवाल उठाएंगे। ये सरकार ऑटोनॉमस बॉडी को कमजोर कर रही है, उसका मिसयूज कर रही है और बहुत सी जगहों पर सरकार खुद उसमें अपना इंफ्लुएंस इस्तेमाल करके लोगों को विपक्षी पार्टी के नेताओं को तंग करने का, शोषण करने का, सरकारें गिराने का काम कर रही है ईडी को लेकर सीबीआई को लेकर सरकारें गिराने का काम कर रहे हैं उस मुद्दे पर भी हम चर्चा करेंगे। ‘
चीन की घुसपैसठ और हमलों को लेकर चर्चा
खड़गे ने बताया कि हम इन सब मुद्दों पर तो सरकार को घेरेंगे ही इसके अलावा हम ये जो एक्सटर्नल थ्रेट है चाइना का आजकल हर जगह हमारे इलाके में हमले हो रहे है हम उस इश्यू पर भी चर्चा करना चाहेंगे। उसके बाद ये जो फॉरेस्ट कंजरवेशन रूल्स हैं जो पहले कांग्रेस पार्टी ने शेड्यूल ट्राइब्स के लिए उनकी हिफाजत के लिए, उनकी रक्षा के लिए, उनकी जमीन की रक्षा के लिए उसको रूल्स के मुताबिक आगे करके वो डायल्यूट करना चाहते हैं।