इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट से पीएम मोदी की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में एक अलग बहस शुरू हो गई है। हालही में जब इन दोनों देशों के नेताओं की आपस में बातचीत हुई थी तो पीएम नफ्ताली बेनेट ने पीएम मोदी से हंसते हुए कहा था कि आप इजरायल के लोकप्रिय व्यक्ति हैं, हमारी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए।
बेनेट के इस बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि ये एक महान आइडिया है। कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा कि पीएम बेनेट का ये विचार अच्छा है और भारत को बचाने के लिए पहला कदम है।
बता दें कि पीएम मोदी ने ग्लासगो में सीओपी26 सम्मेलन से इतर इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। इसी दौरान इजरायली पीएम ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। जब नफ्ताली बेनेट ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया तो पीएम मोदी ठहाका मारकर हंस पड़े थे। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों, उच्च-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पीएम बेनेट अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं। जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजरायल यात्रा के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध भी काफी अच्छे हो गए हैं। बीते 17 अक्टूबर को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इजरायल दौरे पर गए थे।
बता दें कि इस बार ग्लासगो में सीओपी26 शिखर बैठक में पीएम मोदी ने जयवायु परिवर्तन समेत कई प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके अलावा उन्होंने बैठक से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से द्विपक्षीय वार्ता भी की।
कौन हैं नफ्ताली बेनेट: इजरायल की दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता हैं नफ्ताली बेनेट। उन्होंने करीब 12 साल तक इजरायल पर राज करने वाले बेंजामिन नेतन्याहू को हराया।
बेनेट डिफेंस फोर्सेज की एलीट कमांडो यूनिट सायरेत मटकल और मगलन के कमांडो भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2006 में बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में राजनीति में प्रवेश किया था।
साल 2012 में वह द जुइश होम नाम की पार्टी से संसद के लिए चुने गए थे। इसके बाद वह न्यू राइट और यामिना पार्टी से जुड़े। 2012 से 2020 के बीच वह 5 बार इजरायली संसद के सदस्य बन चुके हैं। इसके अलावा वह इजरायल के रक्षा मंत्री भी रहे हैं।