देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा पर लगातार हमलावर है। इसको लेकर टीवी डिबेट्स में भी कांग्रेस और भाजपा प्रवक्ता आमने-सामने देखे जा रहे हैं। एक निजी न्यूज चैनल पर हनुमान चालीसा और अजान के मुद्दे पर हो रही बहस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश की और चलते शो में ‘महंगाई डायन खाये जात है’ गाना सुनाने लगे।
दरअसल आजतक चैनल पर अजान बनाम हनुमान चालीसा के मुद्दे पर तमाम राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं के बीच डिबेट चल रही थी। इसी दौरान पवन खेड़ा ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए अपने मोबाइल पर पीपली लाइव फिल्म का ‘महंगाई डायन खाये जात है’ गाना बजाने लगे। उन्होंने कुछ और नहीं कहा, सिर्फ गाना ही सुनाते रहे।
इस बीच एंकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आपकी भी सरकार में भी यही गाना चलता था। उसी समय यह गाना रिलीज हुआ था। इसपर पवन खेड़ा ने कहा कि अब वक्त आया है तो सुनाने दीजिए। उस वक्त चलता था लेकिन अब तो चलने नहीं देते लोग। इसपर एंकर ने कहा कि ठीक है सर, सुना लीजिए।
बता दें कि महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार विरोधी दलों के सवालों से घिरी नजर आ रही है। पेट्रोल-डीजल के अलावा और खाने-पीने की चीजों के दाम बेलगाम बढ़ रहे हैं और आम आदमी की हालत पतली है। ऐसे में कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने के लिए ‘सखी सईया तो खूब ही कमात है…महंगाई डायन खाये जात है..’ गाने का सहारा ले रही है।
बता दें कि यह गाना फिल्म पीपली लाइव का है। जोकि साल 2010 में रिलीज हुई थी। उस समय केंद्र में यूपीए का शासन था।
बीते दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में ईंधन की कीमतें, कोयले की कमी, ऑक्सीजन की कमी, सभी के लिए राज्य को दोष दिया जाता है। उन्होंने कहा, “सभी ईंधन करों का 68 फीसदी केंद्र द्वारा लिया जाता है लेकिन फिर भी पीएम नरेंद्र जिम्मेदारी लेने से बचते हैं। मोदी का संघवाद सहयोगी नहीं है। यह जबरदस्ती है।”