केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ‘यू टर्न सरकार’ बताते हुए कांग्रेस ने आज एक पुस्तिका जारी की जिसमें भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर अपने कई वादों से पलटने का आरोप लगाया है। ‘छह महीने पार, यू टर्न सरकार’ शीर्षक वाली 30 पेज की इस पुस्तिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ‘‘हर सप्ताह यू टर्न के साथ’’ वस्तुत: अपने हर एक चुनावी वादे से पीछे हटी है।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने यहां पुस्तिका जारी करते हुए सरकार पर काला धन के मुद्दे पर ‘सफेद झूठ’ का सहारा लेने, पाकिस्तान के मुद्दे पर बार बार रुख बदलने, बीमा विधेयक पर दोहरा मापदंड अपनाने और एनसीपी के साथ जुड़ने में ‘घोर अवसरवाद’’ का सहारा लेने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि यद्यपि मोदी ने स्वच्छ राजनीति का वादा किया था, उन्होंने एक दागी कैबिनेट’ प्रदान किया और जम्मू कश्मीर में धारा 370 के मुद्दे पर 180 डिग्री का टर्न लिया।
माकन ने आरोप लगाया कि अपनी ‘‘नकली शब्दावली’’ और झूठे वादों एवं निराधार आरोपों के आधार पर अपने हाई वोल्टेज प्रचार अभियान के जरिये यह सरकार सत्ता के गलियारे में पहुंची है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और कुछ नहीं बल्कि यू टर्न सरकार है। कांग्रेस पार्टी सरकार के नाम पर चल रहे मजाक पर मूक दर्शक बनी नहीं रह सकती। उन्होंने दावा किया कि यह पुस्तिक जनता को मोदी और भाजपा के सही चेहरे से अवगत करायेगी।
माकन ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान इस सरकार ने तीन और मुद्दों पर यूटर्न लिया है। इनमें सुभाष चंद्र बोस से जुड़े कागजात का खुलासा नहीं करने और बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा समझौते का मामला शामिल है। उन्होंने कहा कि जनता, देश और कांग्रेस यह जानना चाहती है कि क्या सत्ता के लोभ ने आपको इतना अंधा बना दिया था कि सिर्फ सत्ता में आने के लिए आपने कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार की हरचीज का विरोध किया।
लोकसभा चुनावों में मिली भारी पराजय के बाद कांग्रेस की यह दूसरी पुस्तिका है। इससे पहले पार्टी ने मोदी सरकार के सौ दिन पर एक पुस्तिका जारी की थी।