कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पुलिसवाले की वर्दी पकड़कर खींचते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल ईडी ने राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में तीन दिनों तक पूछताछ की। इस दौरान पूरी कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। रेणुका चौधरी का यह वीडियो इसी प्रोटेस्ट के दौरान का बताया जा रहा है।

बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद अब रेणुका चौधरी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिसवाले का कॉलर नहीं पकड़ा, बल्कि प्रदर्शन के बीच मेरा पैर फिसलने लगा था, इसलिए संभलने के लिए मैंने पुलिसवाले को पकड़ा। गौरतलब है कि हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ने को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अपनी सफाई में रेणुका चौधरी ने कहा, “मुझे पकड़े हुए पुलिसकर्मी धक्‍का दे रहे थे। चूंकि मेरे पैर में समस्‍या है, जिसके चलते मैं अपना संतुलन खोती जा रही थी। इस दौरान मैं पास में खड़े उस पुलिसकर्मी पर इस तरह से गिर गई। हालांकि मैं उससे माफी मांगूगी लेकिन मैं भी यह उम्‍मीद करती हूं कि जिस तरह से मेरे साथ पुलिस ने दुर्व्‍यवहार किया, उसके लिए वो भी मुझसे माफी मांगे। आखिरकार वहां इतने सारे पुलिस जवान हमारे आसपास क्‍यों थे?”

वहीं रेणुका चौधरी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अगर इसी तरीक़े से पैर किसी अब्दुल का फिसला होता तो खड़े होने के लायक़ नहीं रहता वह इंसान।” एम राय ने लिखा कि ये नेताओं का क्या कहे? कुछ भी कह सकती है, महिला होने का फायदा इनको भी नहीं होना चाहिए।

प्रतीक मिश्रा ने तंज कसते हुए लिखा, “अब क्या संभलने के लिए सहारा भी नहीं ले सकता क्या?” वहीं पंकज कुमार ने कहा, “सही कहा। गुड मेडम। मोदी जी से टक्कर ये ही ले सकती है।”

बता दें कि रेणुका चौधरी के खिलाफ हैदराबाद में आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह लोकसेवक को उसके कर्तव्‍य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग से जुड़ा हुआ है।