बीजेपी शासित महाराष्ट्र के जलगांव जिले में उच्च जाति के लोगों द्वारा तीन दलित नाबालिग बच्चों को नंगा कर पीटने और गांव में घुमाने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की आलोचना करते हुए इसे संघ और बीजेपी की नफरत भरी राजनीति का परिणाम बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आक्रोश जताते हुए लिखा है कि अगर हमने समय रहते आरएसएस और बीजेपी की नफरत की जहरीली राजनीति के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो इतिहास माफ नहीं करेगा। दलित बच्चों की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, “महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक “सवर्ण” कुएं में नहा रहे थे। आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है। RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।”

बता दें कि यह मामला 10 जून (रविवार) का है, जब प्रचंड गर्मी से परेशान तीन दलित नाबालिगों ने जलगांव जिले के वकाडी गांव में एक कुएं में प्रवेश कर नहा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे नाराज उच्च जाति के लोगों ने न केवल इन बच्चों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया बल्कि नंगा कर उनकी पिटाई भी की। घटना के कई दिनों बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद राज्य में सियासी पारा गर्म हो गया। हालांकि, राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया है कि मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वीडियो फुटेज के आधार पर पीड़ितों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है। वीडियो में दिख रहा है कि निर्वस्त्र बच्चे पेड़ के पत्तों से अपने प्राइवेट पार्ट्स को ढंके हुए हैं जबकि अधेड़ उम्र का एक शख्स उसे पहले बलेल्ट फिर डंडे से पीट रहा है। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी नाराजगी जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर राज्य में दलितों पर अत्याचार के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और कहा है कि संघ के इशारे पर दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1007519009158332416