केरल से कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने लोकसभा में बुधवार को ’रघुपति राघव राजा राम’ और ’सारे जहां से अच्छा’ गीत गाकर विभिन्न मुद्दों पर सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों का साथ दिया। दरअसल, कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्य ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी, महंगाई और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही शोर-शराबा कर रहे थे।

संसद के निचले सदन की पहले सुबह करीब ग्यारह बजकर पंद्रह मिनट पर और फिर दोपहर लगभग बारह बजकर दस मिनट पर कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू हुई। कार्यवाही के शुरू होते ही कांग्रेस और विपक्ष की अन्य पार्टियों के सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। उस समय आसन पर राजेंद्र अग्रवाल मौजूद थे। अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को पास कराने के लिए सदन में पेश करने के लिए पुकारा।

प्रधान ने भारी शोर शराबे के बीच विधेयक चर्चा और पारित कराने के लिए पेश किया। उधर, विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी थी। दोपहर करीब दो बजकर पच्चीस मिनट पर नारेबाजी में शामिल केरल से कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने अध्यक्ष के आसन के सामने ही ’रधुपति राघव राजा राम’ गीत गाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां नारेबाजी कर रहे अन्य सांसदों ने भी राम्या का साथ दिया और सभी ने इस गीत को साथ-साथ गाया।

इस गीत के खत्म होने के बाद राम्या ने ’सारे जहां से अच्छा’ गीत गाया। इस गीत को गाने में भी राम्या को नारेबाजी कर रहे अन्य सांसदों का साथ मिला। लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में 25 जुलाई को कांग्रेस के जिल चार सदस्यों को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था, उनमें राम्या भी शामिल थीं। हालांकि बाद में इन सदस्यों का निलंबन रद्द कर दिया गया था। राम्या केरल के अलाथुर संसदीय सीट से सांसद हैं। 2019 में केरल से चुनी गर्इं वह अकेली महिला सांसद हैं।