देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय प्याज 70-80 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। प्याज के दिन प्रति दिन बढ़ते दाम पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी के चुनावी नारे का इस्तेमाल कर मोदी सरकार को मंहगाई के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने कहा कि प्‍याज, पेट्रोल की कीमत में बीजेपी का नारा ‘अबकी बार, 75 पार’ दिख रहा है।

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मेरे हरियाणा के मित्रों आपने जगह-जगह पर ‘अबकी बार 75 पार’ के नारे वाले होर्डिंग्स जगह-जगह देखने को मिल रहे होंगे। इन होर्डिंग्स का सीधा संबंध प्‍याज, पेट्रोल के दामों से है क्योंकि ये भी 75 के पार जा चुके हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘रियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार, ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं, कहीं कुछ और मत समझ लेना, और अब डॉलर भी 75 पार जाने को तैयार है। ऐसी है भाजपा सरकार।’

सुरजेवाला ने प्याज के बढ़ते दाम को लेकर एक और ट्वीट किया ‘प्याज की कीमत तो अब 80 रुपए के पार है! क्या प्याज को लॉकर में रखें? क्या रोटी के साथ प्याज को सूंघें? क्यों सरकार ने रोटी-प्याज को छीन लिया? क्यों जनता को प्याज के आंसु रुलाया? जिन्होंने जनता से प्याज छीन लिया, ऐसी सल्तनत से शासन छीनने की जरूरत है!’

वहीं इससे पहले उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन में खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा था। हरियाणा की जालिम, निकम्मी और नाकारा खट्टर सरकार को  कांग्रेस प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि हरियाणा में प्याज के बढ़ते दाम खट्टर सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं। राज्य सरकार लोगों को राहत देने के लिए तरह तरह के उपाय कर रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) से मदद मांगी है। राशन की सरकारी दुकानों में मिलेगा 31 रुपए किलो के दाम से प्याज मुहैया करवाया जा रहा है।