पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और गृह मंत्री पी चिदंबरम ने गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किए जाने पर चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर व्यंग्यात्मक पोस्ट किया है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए अधिकृत कर दिया है और कहा है अपनी आखिरी रैली में इसकी घोषणा कर लीजिएगा और हमें भी बता दाजिएगा। कांग्रेस नेता चिदंबरम ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि चुनाव आयोग को इस बात के लिए भी याद किया जाएगा कि उसकी विस्तारित छुट्टियों ने गुजरात सरकार को कई मुफ्त की चीजें देने और लोकलुभावन घोषणाएं करने का वक्त दे दिया है।
चिदंबरम के इस ट्वीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और पी चिदंबरम गुजरात चुनावों को लेकर डरे हुए हैं, इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं। इनके अलावा कई यूजर्स ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस जीतकर आएगी तो एक साल में ही गुजरात को बर्बाद कर देगी। इस पर दूसरे यूजर ने लिखा है, “मोदी जी गुजरात को बर्बाद करने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। कांग्रेस को इस पिक्चर में क्यों सामिल कर रहे हो। सुषमा जी भी देश का अच्छा विकास कर रही हैं।” कुछ यूजर्स ने टिप्पणी की है कि चुनाव आयोग भी रिजर्व बैंक की राह पर चल रहा है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने शिक्षकों, नगर निकायों के कर्मियों एवं अन्य के लिए कई सौगात की घोषणा की है। सरकार ने कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के ‘‘तय वेतन वाले’’ शिक्षकों के वेतन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की जाएगी। राज्य के 105 नगर निकायों के कर्मियों को सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों के मुताबिक वेतन दिया जाएगा। गुजरात सरकार ने गंभीर बीमारियों के लिए दो लाख रुपए तक के नि:शुल्क मेडिकल इलाज के लिए चलाई जा रही ‘मा-वात्सल्य’ योजना के लिए वार्षिक आय की सीमा को डेढ़ लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया।
EC has authorised PM to announce date of Gujarat elections at his last rally (and kindly keep EC informed).
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 20, 2017
I think Chidambaram & the entire Congress are scared of the upcoming #Gujarat Elections: Vijay Rupani, Gujarat CM on P Chidambaram's tweet pic.twitter.com/oreI5WmPf7
— ANI (@ANI) October 20, 2017
'CON'gress Has No Place In Hindustan Maybe Porkistan Wik Give Them Asylum
— Prasad Deshpande (@PrasadDeshpande) October 20, 2017
https://twitter.com/KPadmaRani1/status/921279934680539137
Otherwise congii cud hav captured all seats in Gujarat n destroy state in a year!
— cheena-ai (@thischeena) October 20, 2017
https://twitter.com/noronhalynn/status/921215151092539393
In much the same way in which the PM had kept the RBI in the loop before imposing demonetisation !
— Shiva (@ssr99) October 20, 2017
Her only job is Ambossder job! ForiegnSick persons "MahaaKaali" but as Minister big Zeeeero!
— Congress -2019 (@udumalai_ravi) October 20, 2017
Modi is appointing his former cronies to Constitutional positions. What else can one expect from EC
— Srivatsa (@srivatsayb) October 20, 2017
ECI is behaving like RBI, citizens Will lose faith. How we be sure that fair elections will be conducted in Gujarat ECI has lost credibility
— Arif Kannadiga (@HadiBatcha) October 20, 2017