कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भारत रत्न देने की मांग की है। तिवारी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 अक्टूबर को एक पत्र भी लिखा है। कांग्रेस ने अपने पत्र के साथ शनिवार को इस मांग को लेकर एक ट्वीट भी किया।
तिवारी ने पत्र में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं आपका ध्यान इस तरफ आकर्षित करना चाहता हूं कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ अपने पुरजोर विरोध के कारण देशभक्तों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा दी। इसके बाद उन्होंने 23 मार्च 1931 को अपना बलिदान दे दिया।
कांग्रेस नेता ने पत्र में आगे लिखा कि 26 जनवरी 2020 को इन तीनों को भारत रत्न देने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन लोगों को औपचारिक रूप से शहीद-ए-आजम की उपाधि प्रदान की जाए। इतना ही नहीं मोहाली स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट करने की बात कही। तिवारी ने आगे लिखा कि इससे देश के 124 करोड़ भारतीयों को खुशी मिलेगी।
Manish ko bhi akhir kaar Modi ji se hi unmeed hai ki wo ye Kar sakte hai, unki party to bas corruption Karti hai…
— Prof. hicks (@Prof_hicks) October 26, 2019
तिवारी की इस बात लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा की उन्हें ये ख्याल कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान क्यों नहीं आया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तिवारी को भी लगता है कि ये काम मोदी ही कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये तड़कता भड़कता ख्याल आपको तब क्यों नहीं आया जब आप खुद सत्ता में थे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोनिया मैडम से नहीं रिक्वेस्ट की थी जब आप सरकार में थे।