कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार (14 नवंबर) को बड़े नोटों की नोटबंदी की प्रशंसा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि वित्तीय अनुशासन को बहाल करने और काला धन उजागर करने के लिए यह एक ‘सही एवं आवश्यक उपाय’ था। कांग्रेस कार्य समिति के पूर्व सदस्य हरिकेश बहादुर ने बताया कि मोदी सरकार के इस कदम से काला धन उजागर होगा और काला धन पैदा होने की परिस्थिति के लिए यह निवारक का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को विकास और देश की समृद्धि की खातिर ‘कुछ समय तक मामूली कठिनाई’ का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। वह चाहते हैं कि आम लोगों को जिस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, सरकार उसे कम करने के प्रभावी उपाय करे। उन्होंने कहा, ‘1000 रुपए-500 रुपए के नोट को प्रतिबंधित करने का फैसला वित्तीय अनुशासन को बहाल करने और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक सही और जरूरी उपाय है। इससे काला धन उजागर होगा और यह काला धन पैदा करने वाली परिस्थिति के लिए निवारक के तौर पर कार्य करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘सभी नागरिकों को देश के विकास और देशवासियों की समृद्धि की खातिर खुद को कुछ समय तक मामूली कठिनाई सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए। वहीं, आम लोग जिस समस्या का सामना कर रहे हैं, सरकार को भी निश्चित तौर पर उसे कम करने के लिए प्रभावी उपाय करना चाहिए।’ बहादुर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में सामने आई है जब कांग्रेस और तृणमूल नेता 16 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान नोटबंदी के खिलाफ एकीकृत लड़ाई के लिए रूपरेखा तैयार करने के मकसद से यहां दिल्ली में बैठक कर रहे हैं।