इंडियन एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में आज के मेहमान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी रहे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम का विषय Leading Telangana Through Change & Challenge था। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने उनसे कई विषयों पर सवाल किए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दौरान लोकसभा चुनाव-2024 का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की नहीं बल्कि कांग्रेस की जीत हुई है। उन्होंने बीजेपी को ‘गठबंधन वाली सरकार’ कहते हुए कटाक्ष भी किया।
‘कांग्रेस को टेस्ट फॉर्मेट छोड़ना होगा’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम के दौरान कहा,’कांग्रेस पार्टी को अपना फॉर्मेट बदलना होगा। हमारे लीडर अभी भी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, हमें फॉर्मेट को अपग्रेड करना होगा और 20-20 का फॉर्मेट लाना होगा।” सीएम ने आगे कहा कि हम बीजेपी जैसी पॉलिटिक्स नहीं कर सकते लेकिन फिर भी हमें कुछ रास्ता निकालना होगा। उन्होंने कहा कि हम बंटवारे की राजनीति नहीं चाहते, चुनाव जीतने के लिए यह सब करना अच्छा नहीं है लेकिन बीजेपी को इसकी कोई परवाह नहीं है।
‘नायडू-नीतीश के सहारे मोदी सरकार’
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा,”बीजेपी ने नारा दिया था अबकी बार 400 पार लेकिन 400 तो 240 हो गए। कांग्रेस पार्टी के लिए बोल रहे थे 40 सीट मिलेगा, हमें 100 सीट मिली। नंबर से आप देखो कौन इस चुनाव में जीता है? तो आप समझ सकते हैं कि यह मोदी जी की हार हुई है। यह बीजेपी की भी नहीं बल्कि मोदी जी की हार है। मोदी जी की गारंटी का वारंटी खत्म हो गई है।”
सीएम ने आगे कहा,” मोदी जी को सरकार चलाने के लिए किसी ना किसी का सहारा तो लेना ही पड़ेगा। नायडू जी का सहारा लेना है, नीतीश जी का सहारा लेना है, दोनों में से कोई भी एक मिनट आगे पीछे हुआ तो दिक्कत हो जाएगी।”
उमर खालिद की जमानत याचिका में हो रही देरी पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ से पूछा सवाल, जानिए क्या जवाब दिया
‘लोगों की भावनाओं के साथ कोई नहीं खेल सकता’
सीएम रेड्डी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,”बीजेपी लोगों को भ्रमित कर रही है, लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। भावनाओं के साथ खेल कर जिस तरह चुनाव में फायदा लेने का प्रयास हो रहा है, कभी पुलवामा, कभी अयोध्या राम मंदिर, ऐसे मुद्दों से खेलने का प्रयास हो रहा है,बीजेपी इसके लिए जानी जाती है जबकि उसे राष्ट्र के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है।”
ब