कांग्रेस ने उत्तराखंड के जंगलों में आग फैलने को लेकर केन्द्र पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार हाल के समय की सबसे बड़ी पर्यावरणीय त्रासदियों में से एक से निपटने में ‘पूरी तरह विफल’ रही है। उत्तराखंड में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ एक ओर मोदी सरकार शांतिपूर्ण राज्य उत्तराखंड में राजनीतिक आग में तेल डाल रही है, वहीं दूसरी ओर यह सरकार हाल के समय की सबसे बड़ी पर्यावरणीय त्रासदियों में से एक से निपटने में पूरी तरह विफल’ रही है।’’ सुरजेवाला ने दावा किया कि इन जंगलों में लगी आग से 5,500 हेक्टेयर की मूल्यवान वनस्पतियों एवं जीवों का नुकसान हुआ है।
पिछले महीने हरीश रावत की सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले नौ कांग्रेसी विधायकों का समर्थन करने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस तरह की संभाव्य घटना से निपटने की योजना तैयार करने में विफल रहने के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि राज्य सरकार के पास योजना बनाने के लिए संसाधनों की कमी थी तो उसे केन्द्र से सहायता मांगनी चाहिए थी।’’
Read Also: उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हुई आग में 6 की मौत, NDRF की 11 टीमें और ITBP के जुटे जवान

