कांग्रेस पार्टी के कॉरपोरेटर परमिंदर भामरा ने मुंबई सिविक बॉडी से मांग की है कि वह अस्पतालों को स्वच्छ रखने के लिए गौमूत्र का प्रयोग करे।
उन्होंने कहा कि गौमूत्र में कीटाणुओं को खत्म करने की क्षमता होती है, इसलिए वह खुद भी लंबे समय से इसका प्रयोग कर रहे हैं। भामरा मलाड से कॉरपोरेटर हैं और उन्होंने शिवसेना-बीजेपी के नेतृत्व वाली बीएमसी को गौमूत्र के प्रयोग से संबंधित एक प्रपोजल भी बनाकर भेजा है।
भामरा ने कहा, ‘गौमूत्र का प्रयोग सैकड़ों वर्षों से किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि अस्पताल इसका प्रयोग कर लाभ उठाएंगे।’ उन्होंने निजी अस्पतालों से भी अपील की है कि वे भी गौमूत्र का इस्तेमाल करें।
जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके इस प्रपोजल को विरोध का सामना करना पड़ा तो, इस पर भामरा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा करेगा। एक जमाने में गाय हमारी पार्टी का भी सिंबल हुआ करती थी। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। मैंने यह प्रपोजल इसलिए तैयार किया है, क्योंकि मैंने खुद गौमूत्र का प्रयोग किया है।’ हालांकि, भामरा के दावे से डॉक्टर्स बहुत उत्साहित नहीं दिखते हैं।
किंग एडवर्ड मैमोरियल हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर अविनाश सुपे ने गौमूत्र के बारे में कहा, ‘मुझे इस प्रपोजल के बारे में पता नहीं है, मुझे देखना पड़ेगा कि यह कितना प्रभावशाली है। बहरहाल, भामरा के प्रपोजल पर बीएमसी 3 नवंबर को चर्चा करेगी। गौरतलब है कि मार्च में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने सदन में गौमूत्र के बारे में दावा किया था कि इसके प्रयोग से कैंसर से लड़ने में मदद मिलती है।