Mallikarjun Kharge Target BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। अनंतनाग की रैली में खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर 20 सीटें और आ जाती तो ये यब जेल में होते। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कहां पर गए 400 पार वाले लोग। वो लोग महज 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गए।
खड़गे ने कहा कि अगर हमारी 20 सीटें और गई होती तो ये सारे के सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में ही रहने के लायक हैं। इतना ही नहीं खड़गे ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाषण बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत ही ज्यादा फर्क है। बीजेपी चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है। हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।
बीजेपी घबरा गई- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी के लोग इंडिया गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं। अभी हम राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला जब हम एक हो गए तब बीजेपी और भी घबरा गई है और डर गई है।
बीजेपी की 5 लाख नौकरियों का वादा जुमला- खड़गे
बीजेपी के 5 लाख नौकरियों वादे वाले पर खड़गे ने कहा कि यह एक जुमला है। उन्होंने पहले भी यही बात कही थी। उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, क्या उन्होंने दिया। उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, 10 साल बीत गए, जो लोग यहां 1 लाख लोगों को भर्ती नहीं कर सके, वे 5 लाख नौकरियां कैसे देंगे। झूठ बोलने वालों पर भरोसा न करें। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह अपील करता हूं कि वे उन लोगों को वोट दें जो सच बोलते हैं और आजादी के बाद से उनके साथ हैं। उन्हें कांग्रेस पार्टी और एनसी को वोट देना चाहिए।
सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई- मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले 11 किलो चावल मिलता था, आज केवल 5 किलो मिल रहा है। इससे पता चलता है कि गरीबों का हमदर्द कौन है। कांग्रेस की सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई। यही कांग्रेस और BJP में फर्क है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग सिर्फ भाषण देने वालों पर नहीं, काम करने वालों पर भरोसा कीजिए।
जम्मू-कश्मीर में जो LG की सरकार चल रही है, उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। ये लोग धमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग डरने वाले नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने कहा कि “मैंने जिन लोगों पर सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उनकी जांच करने के बजाए सरकारी एजेंसियां तानाशाही आदेश के तहत मेरे घर पर छापेमारी कर रही हैं।