Demonization in India: 8 नवंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी के तहत 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था और नए नोट जारी किए गए थे। आज नोटबंदी के 9 साल होने पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर तुगलकी फरमान बताया, और अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल किए गए है।
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया नोटबंदी जैसे “तुगलकी फैसले” से भारतीय अर्थव्यवस्था को जो चोट लगी थी, उससे वह आज तक उबर नहीं पाई है। बता दें कि नोटबंदी के बाद जो 2000 का नोट जारी किया गया था और अब 2000 का नोट भी चलन से बाहर किया जा चुका है।
जयराम रमेश ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आज नोटबंदी जैसे विनाशकारी और तुगलक़ी फ़ैसले की नौवीं वर्षगांठ है। करोड़ों भारतीयों की आजीविका बर्बाद हो गई। व्यापार, असंगठित क्षेत्र, और लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) चौपट हो गए। काले धन और जाली नोटों में कोई कमी नहीं आई। कैशलेस का नारा बेमानी साबित हुआ।
/u बीजेपी को कब मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा हिंट
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 2000 रुपये का जो नोट जारी किया गया था, उसे वापस ले लिया गया। उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ गई। उस चोट से देश की अर्थव्यवस्था कभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाई है
कानपुर में कांग्रेसियों ने मनाया ‘काला दिवस’
इसके अलावा नोटबंदी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कानपुर में ‘काला दिवस’ मनाया। कांग्रेस के कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अर्थव्यवस्था खराब होने का हवाला देते हुए आलोचना की।
