जैन मुनि तरुण सागर पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सिंगर और कम्पोजर विशाल डडलानी के खिलाफ जैन सुमदाय की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में हरियाणा के अंबाला में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर हरियाणा बीजेपी के सहसंयोजक पुनीत अरोरा की ओर से दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि तरुण सागर महाराज ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा में स्पीच दी थी, जिसको लेकर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में जैन मुनि की फोटो लगाकर लिखा- ”यदि आपने इन लोगों को वोट दिया तो आप इस बेहूदा बकवास के लिए जिम्‍मेदार हैं। अच्‍छे दिन नहीं केवल नो कच्‍छे दिन।” इससे पहले विशाल डडलानी के खिलाफ दिल्ली के शहादरा में और मुंबई में भी विशाल डडलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी।

इंडिया टुडे के मुताबिक विशाल डडलानी के अलावा तहसीन पूनावाला के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि पूनावाला ने जैन संत के बगल में एक आधे कपड़े पहनी महली की तस्वीर पोस्ट की है, जो कि महिलाओं और जैन मुनि दोनों को अपमानित करती है। ऐसे समय जब भारत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित कर रहा है कांग्रेस समर्थक का यह कमेंट महिला की खराब छवि पेश कर रहा है।

विशाल डडलानी के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की गई। डडलानी के ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने लिखा- तरुण सागरजी महाराज केवल जैनों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बहुत पूजनीय संत हैं। जो लोग अनादर कर रहे हैं वह दुर्भाग्‍यपूर्ण है और यह रुकना चाहिए। वहीं केजरीवाल सरकार में स्‍वास्‍थ्य, ऊर्जा और पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने विशाल की ओर से माफी मांगी थी। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”मेरे दोस्‍त विशाल डडलानी की ओर से जैन समुदाय की भावनाएं आहत होने पर मैं माफी मांगता हूं। मैं मुनि तरुण सागरजी महाराज से क्षमा मांगता हूं।”

READ ALSO: जैन मुनि तरुण सागर पर तहसीन पूनावाला, विशाल डडलानी ने किए विवादित ट्वीट, यूजर्स बोले- अरेस्‍ट कर लो

अपनी गलती मानते हुए विशाल डडलानी ने भी अपनी सफाई में लिखा, ”जिन भी लोगों की भावनाओं को मैंने ठेस पहुंचाई है उन सब से माफी मांगता हूं। लेकिन भारत के लिए राजनीति से धर्म को बाहर रहने दीजिए।” आगे उन्होंने लिखा, ”मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने मेरे जैन दोस्‍तों और मेरे दोस्‍त अरविंद केजरीवाल व सत्‍येंद्र जैन को बुरा महसूस कराया। इसलिए मैं सभी सक्रिय राजनीतिक कार्य छोड़ता हूं।”

विशाल ददलानी की ओर से किए गए विवादित ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट।