कर्नाटक के मांड्या में रविवार को भगवान गणेश के मूर्ति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़प की वजह से इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दी गई है।

कर्नाटक पुलिस के अनुसार, यह घटना उस दौरान हुई जब गणेश विसर्जन उत्सव के दौरान जिले के राम-रहीम नगर इलाके में यात्रा पहुंची थी। मस्जिद से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शोभायात्रा पर पथराव किया गया, जिसके बाद उसमें शामिल लोगों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने आपस में भिड़ रहे दो समूहों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। बाद में हिंदू कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, टायर जलाए और भगवा झंडे लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात

मांड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी ने बताया कि दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, एक स्वतः संज्ञान लेकर और दूसरी एक घायल व्यक्ति की शिकायत पर। उन्होंने बताया कि 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा आगे और गिरफ्तारियां होंगी। एसपी ने कहा, “सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक व्यक्ति को चार टांके लगे हैं, बाकी सभी को मामूली चोटें आई हैं। आगे किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।”

मंत्री परमेश्वर बोले- स्थिति नियंत्रण में है

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि सात सितंबर को गणेश विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद मद्दुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है। शहर में तनाव बढ़ने पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रविवार को राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन की शोभायात्रा पर पथराव के बाद झड़पें शुरू हो गई थीं।

उन्होंने कहा, “मद्दुर की स्थिति के संबंध में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब कोई समस्या नहीं है। कुछ छोटी-मोटी घटनाएं हुई हैं। एक जगह झंडा लाने पर चाकू मारने की कोशिश की गई। एक अन्य जगह पर गणपति शोभायात्रा के दौरान लोगों ने बच्चों पर छत से थूका। इस तरह की घटनाएं हुई हैं। सब कुछ नियंत्रण में है।”

यह भी पढ़ें: ‘SP पोमेरेनियन कुत्ते की तरह व्यवहार करती हैं…’, IPS अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए BJP विधायक पर केस दर्ज