दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित देश के 86 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 554 शहरों में साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित इस परीक्षा की शुरुआत 15 जुलाई से होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 23 और 24 जून को आवेदन कर सकते हैं।
एनटीए की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश के 554 शहरों के अलावा यह परीक्षा विदेश में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 15, 16, 19 व 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को आयोजित होगी। सीयूईटी के लिए अभी तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में इस परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अभ्यर्थी 23 जून सुबह नौ बजे से 24 जून रात ग्यारह बजकर पचास मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसी अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार भी कर सकेंगे।