देश के मशहूर उद्योगपति बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज का गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने ही मोदी सरकार की आलोचना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आम लोगों ने जहां बजाज की सराहना की, तो वहीं वे सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का निशाना भी बने। राजनीतिक दलों ने उनके बयान के जरिए केंद्र सरकार को घेरने में देरी भी नहीं की। हालांकि, ‘इकोनॉमिक्स टाइम्स’ (ET) के कार्यक्रम के दौरान राहुल बजाज की टिप्पणी के तुरंत बाद उनसे मिलने वाणिज्य एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे और उन्होंने गर्मजोशी के साथ उनसे हाथ मिलाया।

ET के मुताबिक संबोधन के बाद डिनर का कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान पीयूष गोयल उस जगह पहुंचे, जहां सभी उद्योगपति डिनर का लुत्फ उठा रहे थे। उन्होंने पूछा, “राहुल कहां हैं?” उन्होंने पाया कि राहुल बजाज कमरे के सबसे आखिरी छोर पर बैठे हुए थे। वह उनके पास पहुंचे और गर्मजोशी के साथ उनसे हाथ मिलाया। उन्होंने राहुल बजाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि सामने से बोलकर उन्होंने अच्छा किया और घबराने की जरूरत नहीं है।

इस दौरान गोयल ने सभी उद्योगपतियों से मिलकर माहौल को हल्का बनाने की कोशिश की। हालांकि, ट्विटर पर अक्सर सरकार की आलोचना करने वाले उद्योगपति हर्ष गोयनका के साथ भी उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया तंज कसे। अपने ट्वीट से चर्चा में रहने वाले गोयनका पर टिप्पणी करते हुए गोयल ने कहा, “बाहर के लॉन से बड़ी ऑडियंस मेरे बाजू में बैठी है।”

गौरतलब है कि उद्योगपति राहुल बजाज ने गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में उनके सामने ही सरकार की खुले शब्दों में आलोचना कर डाली। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा माहौल है कि लोग सरकार की आलोचना नहीं कर सकते। बजाज ने कहा कि यूपीए-2 में हम सरकार को गाली भी दे सकते थे।

हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल बजाज के बयान पर एक ट्वीट किया और कहा, “गृह मंत्री अमित शाह ने उन सवालों का जवाब दे दिया है, जिन्हें राहुल बजाज ने उठाया है। सवाल और आलोचनाएं सुनी जाती हैं और उनका हल निकाला जाता है। अपने विचार का प्रचार करने के बजाय उत्तर हासिल करने का बेहतर तरीका खोजना चाहिए। ऐसे विचार के प्रचार से राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचता है।”