बीजेपी से निलंबित हुईं नुपुर शर्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद एक तरफ वैश्विक बवाल के चलते बीजेपी ही उनसे किनारा करती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनके बयान दर्ज करने के लिए मुंबई पुलिस उन्हें तलब करने जा रही है।

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय का कहना है कि मुपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज हुए केस के सिलसिले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। नुपुर को पुलिस समन करने वाली है। वो उनके बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई करेगी। खास बात है कि उद्धव सरकार से फिलहाल केंद्र का आंकड़ा ठीक नहीं है।

सीएम उद्धव के साले समेत उनके नजदीकी सांसद संजय राउत के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। सरकार के दो मंत्री अनिल देशमुख और नवाब मलिक लंबे अर्से से जेल में हैं। ठाकरे सरकार भी इससे पहले राणे पिता-पुत्र के साथ बीजेपी के कई नेताओं पर अपना शिकंजा कस चुकी है।

ध्यान रहे कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद भूचाल आ गया। वैश्विक स्तर पर भी ईरान व कतर समेत कई देशों ने मोदी सरकार की भर्त्सना कर राजदूतों को तलब किया। उसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पार्टी की ओर से की गई सख्त कार्रवाई के बाद नूपुर ने पूरे मामले में खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी है।

नुपुर ने कहा कि वो पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थीं। वहां रोजाना भगवान शिव जी का अपमान किया जा रहा था। महादेव के अपमान को वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और रोष में आके कुछ चीजें कह दीं। अगर उनके शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो वो अपने शब्द वापस लेती हैं। उनकी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।

हालांकि नुपुर की माफी उनके काम आती नहीं दिख रही। पैगंबर मोहम्मद पर कमेंट के बाद महाराष्ट्र समेत गैर बीजेपी शासित राज्यों की पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बीजेपी ने उनसे पहले ही किनारा कर अपनी मंशा बता दी है।