Jagdeep Dhankhar On Operation Sindoor: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ऑपरेश सिंदूर को एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि किसी ने सबूत नहीं मांगे क्योंकि जब ताबूत ले जाए गए, तो पाकिस्तानी सेना और आतंकी मौजूद थे। इतना ही नहीं पाकिस्तान की सरकार भी मौजूद थी। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पड़ोसियों और इंटरनेशनल कम्युनिटी को दिखा दिया है कि आतंकवाद को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे और आतंकियों का पीछा किया जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति धनखड़ साउथ गोवा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां पर उन्होंने कहा, मुरीदके और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर भारत के सटीक सैन्य हमलों ने दुनिया को मैसेज दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से पूरी दुनिया को मैसेज दिया। मैसेज यह है कि आतंकवाद को अब बख्शा नहीं जाएगा। यह हमला इंटरनेशनल बॉर्डर से परे किया गया। इसमें केवल आतंकियों को निशाना बनाने की हमारी नीति को ध्यान में रखा गया।’

 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से टूटी आतंक की रीढ़

किसी ने नहीं मांगे सबूत – जगदीप धनखड़

धनखड़ ने आगे कहा, ‘हर किसी के लिए यह कितनी संतुष्टि की बात है। ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी उपलब्धि। वे आतंकी जहां भी हों, उन्हें ढूंढ़ निकाला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत थी और यह जारी है। इसे पूरा करने के लिए हमें अपने प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता को सलाम करना चाहिए। किसी ने सबूत नहीं मांगे क्योंकि जब ताबूत ले जाए गए, तो पाकिस्तानी सेना मौजूद थी, आतंकवादी मौजूद थे और पाकिस्तानी सरकार मौजूद थी और इसलिए राष्ट्र को यह गौरव दिलाने वाले हमारे सेना के जवानों को सलाम।’

हमें जहाज को बनाने में अग्रणी बनना चाहिए – धनखड़

जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘हमें जहाज को बनाने में अग्रणी बनना चाहिए। यह जरूरी है। मांग बढ़ेगी। मुझे लगता है कि अगर मैं गलत नहीं हूं, तो हम अपने माल का 95 पर्सेंट जहाज से ले जाते हैं। मांग बढ़ेगी क्योंकि हमारी इकोनॉमी छलांग नहीं लगा रही है, बल्कि यह एक लंबी छलांग लगा रही है। पोर्ट, एयरपोर्ट, वॉटरवे, शिप बिल्डिंग और इसी तरह के अन्य क्षेत्र। अगर विकास के मुद्दों, विकास के मुख्य क्षेत्रों में रुचि के मुद्दों को राजनीतिक चश्मे और पक्षपातपूर्ण हितों से परे रखा जाए, तो यह राष्ट्रीय हित में बहुत काम आएगा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र बताएं हैं। पढ़ें पूरी खबर…