Angel Chakma Death Case: उत्तराखंड के देहरादून में त्रिपुरा के युवक एंजेल चकमा की मौत के बाद से उनका परिवार सदमे में है और अब इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दखल दी है। उन्होंने मृतक छात्रा एजेंल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बातचीत की और आश्वासन दिया कि सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

सीएम धामी ने मृतक के पिता तरुण प्रसाद से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। इससे सभी बहुत दुखी हैं। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। इस अपराध के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक व्यक्ति नेपाल का है; वह फरार है।

आज की बड़ी खबरें

आरोपी के खिलाफ की ईनाम की घोषणा

सीएम धामी ने कहा है कि हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है और उसे पकड़ने के लिए एक टीम भेजी है। किसी भी माता-पिता के लिए इससे ज्यादा दर्दनाक क्या हो सकता है? हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित पिता से कहा कि मैंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से भी बात की। गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सभी ने इस बारे में बात की है। ऐसी घटनाएं यहां नहीं होतीं। इस तरह का माहौल यहां नहीं है। हम इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हैं। हम यहां से हर संभव मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘हम चीनी नहीं, भारतीय हैं…’, देहरादून में मारे गए त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा ने हमलावरों से कहा था

आखिर क्या है ये पूरा मामला?

दरअसल, इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को एंजेल और उसका भाई माइकल चकमा देहरादून की एक कैंटीन में शराब पी रहे थे। सूरज ख्वास (22), अविनाश नेगी (25), सुमित (25) और कुछ युवक वहां पहले से मौजूद थे। इस दौरान दोनों गुटों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। हमलावरों ने एंजेल पर धारदार हथियार और कड़े से हमला कर दिया।

एंजेल इस हमले में गंभीर रुप से घायल हो गया था। 10 दिसंबर को इस संबंध में उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब इसमें हत्या के आरोप को भी जोड़ दिया गया है। जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से तीन- अविनाश नेगी, सूरज ख्वास और सुमित को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा दो नाबालिगों को सुधार गृह भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मामले को लेकर बीजेपी नेतृत्व अलर्ट, उत्तराखंड की राजनीति में बना बड़ा मुद्दा