तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा गोद ली गई 18 वर्षीय लड़की सी प्रत्यूषा के प्रेम ने राज्य प्रशासन के सामने संकट खड़ा कर दिया। प्रत्यूषा को पिछले साल 7 जुलाई को उसके सौतेली मां और पिता के अत्याचारों से आजाद कराया गया था। इसके बाद तेलंगाना सीएम ने उसे गोद ले लिया था। अब प्रत्यूषा 29 वर्षीय वेंकट रेड्डी से प्रेम करती है। वह उससे शादी करना चाहती है और इसके लिए पढ़ाई छोड़ने को भी तैयार है।
जब प्रत्यूषा को छुड़ाया गया था तब उसके पूरे शरीर पर मारपीट के गहरे निशान थे। उसके पड़ोसी एलबी नागर ने बाल अधिकारों से जुड़े कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद प्रत्युषा को छुड़ाया गया। छुड़ाए जाने के बाद प्रत्युषा का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। बाद में उसे केसीआर के परिवार और उनकी बेटी के कविता ने गोद ले लिया। उस समय प्रत्यूषा ने केसीआर से कहा था कि वह नर्स बनना चाहती है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर प्रत्यूषा के प्राइवेट परीक्षा में बैठने का इंतजाम किया गया। ये परीक्षाएं पास करने के बाद उसे नर्सिंग के कोर्स में दाखिला मिल गया। हाईकोर्ट भी प्रसंज्ञान के जरिए प्रत्यूषा की सेहत पर नजर रखता है।
अब प्रत्युषा पढ़ाई और सरकारी सुविधाओं को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी कर रहना चाहती है। नर्सिंग कॉलेज आने-जाने के दौरान ही प्रत्यूषा और वेंकट रेड्डी की दोस्ती हुर्इ। छह महीने पहले जब प्रत्यूषा ने नर्सिंग कोर्स के लिए दाखिला लिया उसी समय उसने अपने प्यार का इजहार किया। अधिकारियों का कहना है कि वेंकट रेड्डी कुर्नूल जिले के अल्लागडा का रहने वाला है। वर्तमान में वह हैदराबाद में रहता है और जहां उसकी साइकिल की दुकान है।
पिछले सप्ताह प्रत्यूषा ने अधिकारियों को बताया कि वह नर्सिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहती। एक अधिकारी के अनुसार, ‘शुरुआत में वह कहने से झिझक रही थी। लेकिन आराम से बात करने पर उसने बताया कि उसे प्यार हो गया है और वह शादी करना चाहती है। उसे पूरा भरोसा है कि वह भी उससे बहुत प्यार करता है और उसे खुश रखेगा। हम सब हैरान रह गए। लड़के के पास अच्छा रोजगार भी नहीं है। हम सब उसके लिए चिंतित और परेशान हैं।’
प्रत्यूषा 18 साल की हो चुकी है। अब उसके पास दो बैडरूम का फ्लैट भी है। यह फ्लैट उसके पिता द्वारा उसकी मां का तलाक दिए जाने के बाद मुआवजे के रूप में दिया गया था। तेलंगाना सरकार ने प्रत्युषा के नाम से बैंक अकांउट भी खुलाया है। इसमें साढ़े छह लाख रुपये जमा कराए गए हैं। हालांकि अधिकारी उसे मना रहे हैं कि वह पढ़ाई ना छोड़ें। हाईकोर्ट ने भी प्रत्युषा से इस बारे में फिर से विचार करने को कहा है। लेकिन प्रत्यूषा अपने फैसले पर अड़ी हुई है।
Read Also: Video: तेलंगाना में गर्मी का कहर, महिला ने फर्श पर धूप में बना दिया अंडा
हाईकोर्ट ने लड़के के परिवार के बारे में पता लगाने के लिए आंध्र प्रदेश सीआईडी को आदेश दिया है। सीआईडी को इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने प्रत्यूषा को कॉलेज जाने और हॉस्टल न छोड़ने का आदेश दिया है।
Read Also: तेलंगाना: राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को कहा- ‘मिनी मोदी’