औरंगजेब के नाम पर हो रही सियासत खत्म होने की बजाय आगे बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वो भी चाहते हैं कि औरंगजेब की क्रब और मकबरे को हटा दिया जाए। लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें कानूनी अड़चन कर दी है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी ASI के अधीन ये मकबरा आता है। ऐसे कानून के अनुसार हम इस मामले में कोई फैसला नहीं ले सकते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के बहुत से लोग चाहते हैं कि औरंगजेब का मकबरा पूरी तरह से खत्म किया जाए।

मुगल शासक औरंगजेब की क्रब छत्रपति संभाजी नगर में स्थित है। जिसे बाद में मकबरे का रूप दिया गया है। देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर कहा कि सतारा के लोकसभा सांसद उदयन राजे भोसले ने मांग की थी कि औरंगजेब की कब्र को ध्वस्त करते हुए खत्म किया जाए। उनकी मांग का हम समर्थन करते हुए चाहते हैं कि इस कब्र को ध्वस्त कर दिया जाए। लेकिन ASI का आदेश इस काम को करने में बाधक है। फिलहाल इसकी देखरेख का काम एएसआई देख रही है। उदयन राजे भोसले छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं।

बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और MNS ने एक सुर में सुर मिलाया

महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य और सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ लिया। औरंगजेब को लेकर सभी पार्टियों ने एक सूर में सूर मिलाते हुए औरंगजेब को लेकर कहा कि ये कब्र ये से ध्वस्त कर देनी चाहिए। शिवसेना नेता शंभूराजे देसाई ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के पक्ष में हैं। इसको लेकर सीएम और डिप्टी सीएम से बात चीत करने की तैयारी में हैं।

विवादित ढांचे की बाहरी दीवार की पुताई से क्या दिक्कत है? संभल मामले में हाईकोर्ट ने ASI से मांगा जवाब

वहीं बीजेपी नेता सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि मैंने अफजल की कब्र से अतिक्रमण हटाया था। ऐसे में मेरा विचार इसको लेकर अलग क्यों हो सकता है। महाविकास अघाड़ी औरंगजेब की कब्र को बनाए रखना चाहती थी। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता बाला नांदगांवकर ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि शिवाजी महाराज को प्रताणन करने वाले और संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र बिलकुल नहीं रहना चाहिए।

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सीएम फडणवीस का जवाब देते हुए कहा कि वो तीन बार के राज्य के मुख्यमंत्री हैं। हर बात के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार को स्वयं फैसला लेना चाहिए। शिवसेना उद्धव गुट ने भी औरंगजेब और अबु आजमी पर कार्रवाई करने की मांग की थी।