महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित कॉम्प्लेक्स में टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि टेस्ला का भारत में स्वागत करते हैं। ये उनके लिए खुशी की बात है कि टेस्ला ने अपना पहला शो रूम मुंबई में खोला है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गतिशील इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नीति है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक बहुत बड़ा बाजार है। जिसके लिए हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का मैन्युफैक्चरिंग हब भी है। ऐसे में लगता है टेस्ला पूरे बाजार के रुख को बदल देगा।
भारत में टेस्ला के पहले शोरूम के उद्घाटन के बाद फडणवीस ने मंगलवार को कहा, ‘मैं मुंबई (महाराष्ट्र) में टेस्ला का स्वागत करता हूं। टेस्ल भारत के सही शहर और सही राज्य में आ गई है। ये हमारे लिए खुशी की बात है कि टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में लॉन्च कर रही है। यहां एक लॉजिस्टिक्स और सर्विसिंग सिस्टम स्थापित कर रही है। यहां टेस्ला द्वारा चार बड़े चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। मुझे खुशी इस बात की है कि टेस्ला ने महाराष्ट्र को चुना क्योंकि ये राज्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी बन गया है। भारत में टेस्ला अपना वाई मॉडल लॉन्च कर रही है।’
मोदी से हुई थी मस्क की बातचीत
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत और खास कर महाराष्ट्र में अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक बड़ा और मजबूत बाजार है। हम अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक मैन्युफैक्चरिंग हब भी बन रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ला पूरे बाजार को बदल देगा।’ टेस्ला के बारे में फडणवीस ने कहा कि टेस्ला सिर्फ एक कार कंपनी नहीं है बल्कि नए डिजाइन भी बनाती है। इसी वजह से टेस्ला को वैश्विक तौर पर पसंद किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के साथ टेस्ला अच्छा व्यवहार करेंगे। वो हमें अपनी इस यात्रा का भागीदार मानें। आपको बता दें कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क काफी समय से भारत में अपना शोरूम खोलने को लेकर प्रयास कर रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने यह भी बताया था आयात शुल्क एक बड़ी बाधा है। इस वर्ष की शुरुआत में एक टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम की प्रक्रिया शुरू किया।
इस साल अप्रैल के महीने में मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत भी की और टेक्नोलॉजी एवं नए प्रयोगों को लेकर सहयोग के बारे में चर्चा की। इससे पहले फरवरी में अपने अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी ने मस्क से मुलाकात की थी।