छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर के दौरे पर थे। दौरे के दौरान वह जैन इंटरनेशनल स्कूल में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मीडिया से बातचीत करने के दौरान ही भूपेश बघेल के पैर के पास एक सांप पहुंच गया, जिससे वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप पहुंच गया। लेकिन बघेल घबराएं नहीं।

भूपेश बघेल बोले- सांप को मारो मत

भूपेश बघेल ने सांप को देखकर कहा कि मत मारो, बचपन में इसे थैली में लेकर घूमते थे। वायरल वीडियो में कुछ लोग यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सावन चल रहा है और इसे मारो मत। भूपेश बघेल भी सांप से घबराएं नहीं और कहा कि पीरपिती सांप है, इसे मारो मत, जाने दो। इस दौरान वह मुस्कुराते रहे।

भूपेश बघेल बिलासपुर से रवाना होने वाले थे और इस दौरान वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पीछे हेलीकॉप्टर भी खड़ा था। इसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारी सांप को दूसरी तरफ कर देते हैं और वह चला जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पंजाब के शिक्षा मंत्री को सांप ने काटा

पंजाब के कई जिलों में बाढ़ आई है। 80 से अधिक गांव पानी में डूब चुके हैं। इन जिलों में रोपड़ जिला भी शामिल है, जहां पर बाढ़ आई है। शनिवार को रोपड़ जिले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस पहुंचे थे और मुआयना कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक सांप ने काट लिया। इसके बाद आनन-फानन में मंत्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर अभी भी उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं।

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद ट्वीट कर अपने इलाज को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के दौरान 15 अगस्त की रात को एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया था, लेकिन भगवान की कृपा और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अब वह ठीक हैं। उन्होंने कहा कि सांप के जहर का असर भी कम हो रहा है और ब्लड टेस्ट भी सामान्य आया है।