छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जांच एजेंसी ईडी ने बड़ा दावा किया है। ईडी ने दावा किया कि महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए दिए हैं। जांच अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
ईडी ने अपने बयान में कहा कि एक आरोपी असीम दास से पूछताछ की गई और उसके पास से बरामद फोन की फॉरेंसिक जांच हुई। इस दौरान पाया गया कि शुभम सोनी को भेजे गए एक ईमेल में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। इससे पता चला कि महादेव एप के प्रमोटर भूपेश बघेल को पहले नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
विपक्षी दल लगातार ED पर निशाना साध रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा था कि जितने भी स्पेशल प्लेन से छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं, उन सब की जांच की जाए। भूपेश बघेल ने कहा कि आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापे के नाम पर प्रदेश में आ रही ईडी के वाहनों की जांच की जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी चुनाव को हारता देख बक्सों में भरकर रुपया ला रही है।
बता दें कि महादेव पर बेटिंग एप के प्रमोटर विदेश से अपना कारोबार संचालित करते हैं। उनके ज्यादातर पैनल छत्तीसगढ़ से हैं और उन्होंने हजारों करोड़ों रुपए भी कमाए हैं। ईडी ने इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और 450 करोड़ रुपए से अधिक की आय भी जब्त की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अब तक 14 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ईडी ने इस मामले में एक पुलिस कांस्टेबल भूमि यादव को भी गिरफ्तार किया है और उसने कबूल किया कि पिछले तीन वर्षों में वह कई बार दुबई की यात्रा कर चुका है। वहां पर जाकर उसने बेटिंग एप के प्रमोटर्स से भी मुलाकात की थी।