दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में वोटों का बहुत बड़ा घोटाला कर रही है। बताना होगा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

कालकाजी सीट से उम्मीदवार आतिशी ने कई आंकड़े जारी कर आरोप लगाया कि मात्र 84 लोगों ने 4000 से ज्यादा लोगों के वोट काटने की एप्लीकेशन डाली है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वे कौन लोग हैं जो इतने सारे लोगों के वोट कटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के वोट कट गए हैं या कहीं शिफ्ट हो गए हैं या जिन लोगों की मौत हो चुकी है, चुनाव आयोग के लोग उन्हें नहीं ढूंढ पाए, बूथ लेवल के अफसर उन्हें नहीं ढूंढ पाए लेकिन इन 84 लोगों ने ऐसे हजारों लोगों को ढूंढ लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 84 लोगों को नोटिस देकर सुनवाई के लिए बुलाया गया लेकिन सुनवाई में इन सभी लोगों ने हाथ खड़े कर दिए कि उन्होंने ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा उनके वोट कटवाने के लिए किया गया। आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में 10% वोट जोड़े जाने और 5% वोट हटाए जाने की साजिश चल रही है और पूरे चुनाव में हेराफेरी की जा रही है।

BJP ने हरियाणा में इमामों को दिए 16 हजार, दिल्ली में पुजारी-ग्रंथियों का विरोध क्यों…’, AAP नेता संजय सिंह ने पूछा सवाल

आतिशी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली में कठिन माना जा रहा मुकाबला

नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लिए इस बार चुनावी मुकाबला थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और दिल्ली में दो बार सांसद रहे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। बीजेपी ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह के बेटे परवेश साहिब सिंह वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। परवेश साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली में भारी मतों से दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं।

दिल्ली में नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रही कांग्रेस, AAP-BJP को कितनी सीटों पर दे पाएगी टक्कर?

बताना होगा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आप और बीजेपी के बीच लड़ाई तेज हो गई है। दिल्ली सरकार की ओर से पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाने की सम्मान राशि देने को लेकर भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काफी बवाल हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उसकी सरकार के द्वारा किए गए ऐलानों में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही है।

संदीप दीक्षित का केजरीवाल पर बड़ा हमला, क्लिक कर पढ़िए खबर।