Jammu Kashmir Cloudburst News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। केंद्रशासित प्रदेश के डोडा जिले में मंगलवार को अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई। इसकी वजह से 10 घरों को नुकसान पहुंचा है। इलाके में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार दोपहर को एक्स को बताया कि उन्होंने डीसी डोडा हरविंदर सिंह से बात की है, जिन्होंने उन्हें बताया कि भलेसा के चरवा क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पोस्ट किया, “अभी-अभी डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की। उनके अनुसार, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है। अभी तक इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट भेजे जा रहे हैं।”
सीएम उमर अब्दुल्ला की हालात पर नजर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक समीक्षा बैठक की है। उन्होंने कहा कि हालात गंभीर है, खुद नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जम्मू प्रांत के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखने के लिए श्रीनगर से अगली उपलब्ध उड़ान से जम्मू जाऊंगा। इस बीच, आपातकालीन बहाली कार्यों और अन्य जरूरतों के लिए उपायुक्तों को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”
ये भी पढ़ें: धराली के बाद थराली में फटा बादल
डिप्टी कमिश्नर ने क्या कहा?
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा, “तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। खासकर चिनाब नदी के इलाकों में। दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं। एनएच 244 भी बादल फटने से बह गया है। हमारी टीम उसे बहाल करने में जुटी है। अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीजन में है। 15 रिहायशी घरों को नुकसान हुआ है और गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। एक निजी स्वास्थ्य केंद्र को भी नुकसान हुआ है। तीन पैदल पुल बह गए हैं। जिस तरह से बारिश हो रही है, हमें उम्मीद है कि एचएफएल टूट जाएगा। हमने चिनाब नदी के आस-पास और चिनाब नदी से सटी सड़कों पर लोगों की आवाजाही सीमित कर दी है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।”
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी से किश्तवाड़ तक बादल फटना साफ चेतावनी