CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 (CLAT 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी 13 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.inके जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, कंसोर्टियम की ओर से किया जाएगा।
इस परीक्षा का आयोजन देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में लाॅ यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
यूजी परीक्षा 150 नंबरों की और पीजी परीक्षा 120 नंबरों की होगी। परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।
परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड नवंबर 2022 को आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी इस बार का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा।
क्लैट 2022 आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदक को 4000 और एसी व एसटी वर्ग के आवेदक को 3500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
How to Apply CLAT 2023: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए CLAT 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
-अब मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-शैक्षणिक आदि दस्तावेज अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-अब सबमिट करें।
-अंत में प्रिंट निकाल लें।
CLAT 2023 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 अगस्त 202
आवेदन की अंतिम तिथि – 13 नवंबर 2022
परीक्षा की तिथि – 18 दिसंबर 2022