Communal Clashes in Hazaribagh: रामनवमी उत्सव से पहले जुलूस के दौरान बजाए जा रहे गानों को लेकर मंगलवार देर रात हजारीबाग के झंडा चौक इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। पुलिस ने बताया कि जब जुलूस सदर पुलिस थाने के पास में मौजूद जामा मस्जिद के पास पहुंचा और जुलूस में बजाए जाने वाले गानों को लेकर विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस पर हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। इस मामले में अभी तक किसी को भी अरेस्ट नहीं किया गया है और ना ही किसी को हिरासत में लिया गया है।
रामनवमी अगले महीने 6 अप्रैल को है। इसलिए सैंकड़ों अखाड़ों ने हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकालना शुरू कर दिया है। यह जुलूस होली से लेकर रामनवमी तक हर हफ्ते निकाला जाता है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हजारीबाग की डिप्टी कमिश्नर नैन्सी सहाय ने कहा, ‘यह विवाद जुलूस में बजाए गए एक आपत्तिजनक गाने की वजह से शुरू हुआ। इसके बाद दोनों गुटों की ओर से हल्की पत्थरबाजी हुई। हमने सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है और स्थिति हमारे काबू में है।’
स्थिति पर पुलिस ने पाया काबू
हजारीबाग के एसपी अरविंद सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थिति हमारे काबू में है, लेकिन पुलिस त्योहार के दौरान जो माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए रमजान आने वाला है। हिंदुओं के लिए रामनवमी आ रही है और फिर आदिवासियों का त्योहार सरहुल भी आने वाला है। हम सभी समुदाय के लोगों से आग्रह करते हैं कि वह बिना किसी तनाव के शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।
हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर दो गुटों में भिड़ंत
पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए
सुरक्षा की तैयारियों के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा कि रामनवमी समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सिंह ने आगे कहा कि जूलुस में आने वाली भीड़ पर कड़ी नजर रखने के लिए हम 15 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हजारीबाग के सभी लोगों को सुरक्षा के बारे में आश्वस्त रहना चाहिए। हर कोने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और हर अखाड़े में सफेद वर्दी पहने अधिकारी मौजूद रहेंगे। हजारीबाग में महाशिवरात्रि पर बवाल के बाद भारी सुरक्षा बल तैनात