मुख्‍यमंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायधीशों की बैठक में रविवार को चीफ जस्‍ट‍िस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर भावुक हो गए। पीएम मोदी की मौजूदगी में टीएस ठाकुर ने कहा कि अदालतों पर काम का बोझ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जजों की संख्‍या में भी इजाफा किया जाना चाहिए। अपने भावुक भाषण में जस्‍ट‍िस ठाकुर ने कहा कि न्‍यायपालिका की मांग के बावजूद कई सरकारें इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहीं। चीफ जस्‍ट‍िस ने कहा कि लंबित मुकदमों के लिए सिर्फ न्‍यायपालिका को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

Read Also: चीफ जस्टिस का पीएम मोदी पर पलटवार, बोले- हम छुट्टियों में काम भी करते हैं, केवल मनाली नहीं जाते