गणेश आरती की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर जाकर पूजा की है। उस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही राजनीति तेज हो गई है, विपक्ष को उससे आपत्ति है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने तो कह दिया है कि अब हम लोग न्याय की उम्मीद कैसे लगाएंगे, लोगों के मन में संदेह पैदा होगा।
संजय राउत ने मोदी-CJI की मुलाकात पर क्या बोला?
पीएम मोदी की उस मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा कि गणपति का त्योहार चल रहा है तो लोग एक दूसरे के घर जाते हैं। अब मुझे जानकारी नहीं कि पीएम मोदी कितने घर में गए, लेकिन उनका सीजेआई के घर जाकर आरती करना… संविधान के जो कस्टोडियन हैं, अगर वे नेता से मिलेंगे, लोगों के मन में संदेह पैदा हो सकता है। हमारे महाराष्ट्र वाले केस में तो सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई कर रही है, ऐसे में हमे अब संदेह है कि क्या न्याय मिल भी पाएगा। हमारे मामले में कोर्ट के अंदर दूसरी पार्टी केंद्र सरकार है। सीजेआई को अब इस मामले से दूरी बनानी चाहिए क्योंकि दूसरी पार्टी के साथ उनके रिश्ते जगजाहिर हो गए हैं। क्या सीजेआई ऐसी स्थिति में हमे न्याय दे पाएंगे?
CJI DY चंद्रचूड़ के घर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संजय राउत के बयान के मायने समझिए
अब यह बयान मायने रखता है क्योंकि संजय राउत ने सीधे-सीधे आरोप लगा दिया है कि सीजेआई और पीएम मोदी का साथ आना उनके रिश्ते के बारे में काफी कुछ कहता है। उनका यहां तक बोल देना कि सीजेआई को अब उनके केस से दूर हो जाना चाहिए, इस पर भी विवाद हो सकता है। अभी के लिए बीजेपी या फिर किसी दूसरे दल ने संजय राउत के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विवाद बढ़ता दिख रहा है।
हमेशा तल्ख तेवर दिखाते राउत
वैसे संजय राउत हमेशा से ही अपने तल्ख बयानों के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में बीजेपी और पीएम मोदी पर जो सबसे तीखे हमले होते हैं, वो संजय राउत की तरफ से ही आते हैं। इसके ऊपर उनके लेख भी देश की राजनीति में सियासी भूचाल लाने का काम करते रहते हैं।