सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ का गुस्सा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार उनकी तरफ से एक वकील को बुरी तरह डांट दिया गया है। यहां तक बोला गया है कि तुमने इतनी हिम्मत दिखा कैसे दी। असल में वकील ने सीजेआई चंद्रचूड़ को बताया था कि उसने एक मामले की जानकारी कोर्ट मास्टर से ली। अब उस मामले की सुनवाई क्योंकि सीजेआई ने ही की थी, वे ऐसे भड़क गए।
CJI Chandrachud को क्यों आया गुस्सा?
उन्होंने दो टूक कहा कि तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि कोर्ट मास्टर से यह पूछा कि मैंने कोर्ट में क्या आदेश दिया था। ऐसे तो कल तुम मेरे घर आ जाओगे और फिर निजी सचिव से पूछोगे कि मैं क्या कर रहा हूं। वकीलों को कोई समझ है या नहीं? सीजेआई ने इस बात पर भी जोर दिया कि वकीलों को मर्यादा बनाई रखनी चाहिए। चीफ जस्टिस यहां तक कहा कि थोड़े समय के लिए ही सही, लेकिन अभी कोर्ट के चीफ जस्टिस वही हैं। ऐसे में यह हरकतें दोबारा नहीं होनी चाहिए।
वकील ने लगातार बोला ‘Yeah’ तो भड़क गए CJI चंद्रचूड़
जब Yeah बोलने पर भी भड़क गए थे CJI
अब जानकारी के लिए बता दें कि 10 नवंबर को सीजेआई चंद्रचूड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, वे रिटायर हो रहे हैं। वैसे जैसा सीजेआई का अंदाज रहा है, वे समय-समय पर अपना गुस्सा दिखा चुके हैं। कोर्ट के अनुशासन को लेकर वे हमेशा से ही काफी सजग रहे हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील पर बुरी तरह भड़क गए थे। सुनवाई के दौरान वकील लगातार Yeah शब्द का इस्तेमाल कर रहा था।
समय-समय पर वकीलों को बताई मर्यादा
सीजेआई चंद्रचूड़ को इस तरह की इनफॉर्मल भाषा रास नहीं आई और उन्होंने वकील की क्लास लगा दी। उन्होंने दो टूक बोल दिया कि यह कोई कॉफी शॉप नहीं जहां पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। सीजेआई ने यहां तक कहा कि यह बार-बार yeah, yeah, yeah मत बोलो। यह कोई कॉफी शॉप नहीं है, यह तो कोर्ट है। मैं ऐसे लोगों से थोड़ा एलर्जिक हूं जो लगातार yeah बोलते हैं।