नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। झारखंड चुनाव के दौरान एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून के विरोध और प्रदर्शन के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया था और एक विवादित बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं वे अपने कपड़े से ही पहचाने जा सकते हैं। पीएम के इस बयान की बेहद आलोचना हुई थी। इस बयान का विरोध करते हुए एक लड़की बुर्का और हिजाब में प्रदर्शन करने पहुंची। लकड़ी के हाथ में एक प्लाकार्ड था जिसमें लिखा हुआ था “मिस्टर मोदी, मैं इंदुलेखा। मुझे मेरे पहनावे से पहचानिए?”

केरल की 18 वर्षीय कानून की छात्र इंदुलेखा पार्थन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इंदुलेखा को अबतक सैकड़ों बधाई संदेश और कॉल आ चुके हैं। इनमें एक कॉल पूर्व सांसद का भी है। एर्नाकुलम में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में फ़र्स्ट इयर की छात्र इंदुलेखा किसी भी छात्र राजनीतिक दल की सदस्य नहीं है। इंदुलेखा ने इस पोस्टर का इस्तेमाल 14 अन्य कॉलेजों के साथ एर्नाकुलम में 3 किमी लंबे विरोध मार्च में हिस्सा लेते हुए किया।

इंदुलेखा ने रविवार को द टेलीग्राफ को बताया“जब सीनियर्स मेरी कक्षा में यह जानने के लिए आए कि क्या किसी को इस बारे में कोई विचार है कि कैसे एक मजबूत स्टेटमेंट दिया जाए, तो मैंने उन्हें इस बारे में बताया। उन्होंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया।” इंदुलेखा ने बताया कि सीनियर्स ने तुरंत उनके लिए उस पोशाक की व्यवस्था की और प्लेकार्ड तैयार किया।

इंदुलेखा ने कहा “मुझे ये करते हुए बिलकुल डर नहीं लगा क्योंकि मैं किसी का अपमान करने की कोशिश नहीं कर रही थी। मैं बस कुछ कपड़ों और प्लाकार्ड की मदद से अपने मन की बात कहना चाहती थी।” इंदुलेका के इस कदम से उसके माता-पिता पार्थन थोड़ा परेशान थे। वे एर्नाकुलम से 130 किमी दूर पलक्कड़ में रहते हैं। इंदुलेका ने अपने माता-पिता को समझाया कि वे कुछ भी गालत नहीं कर रही हैं।

[bc_video video_id=”6116423274001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह इंदुलेखा के कॉलेज के साथियों ने क्लिक की थी। इंदुलेखा ने कहा कि तस्वीर का किसी प्रोपोगैंडा के लिए इस्तेमाल करने का कोई इरादा नहीं था। इंदुलेखा ने कहा कि उन्हें पलक्कड़ के सरकारी मोयन मॉडल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में अपने पूर्व शिक्षकों से बधाई संदेश मिले हैं।

बता दें झारखंड के दुमका की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अपनी सहयोगियों के साथ मिल कर हंगामा कर रही है। उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिला तो आगजनी में लग गए। जो लोग हिंसा फैला रहे हैं वे अपने कपड़े से ही पहचाने जा सकते हैं।