तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में केंद्रीय औद्योगिक सशस्त्र बल (सीआईएसएफ) की फायरिंग रेंज से निकली गोली करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर खेल रहे एक बच्चे के सिर में जा लगी। गोली लगने के बाद बच्चे को तंजावुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार सुबह की है। गुरुवार सुबह को सीआईएसएफ के जवान फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान वहां से कुछ दूर पर पुघझेंडी नाम का एक बच्चा खेल रहा था। तभी फायरिंग रेंज से निकली एक गोली उस 11 वर्षीय बच्चे के सिर में लग गई। गोली लगने के तुरंत बाद बच्चे को पुडुकोट्टई के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
बाद में स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उसे तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की स्थिति अभी भी काफी गंभीर बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने बच्चे के सिर से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला किया है।
11 वर्षीय बच्चे को गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ के फायरिंग रेंज के पास विरोध प्रदर्शन किया और उसको बंद करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दावा किया कि पहले भी ऐसी घटनाएं कई बार घट चुकी है। हालांकि बाद में अधिकारियों ने समझा बुझाकर प्रदर्शन को खत्म कराया और साथ ही मामले की उचित जांच का आश्वासन भी दिया।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह घटना कैसे घटी। पुलिस इस मामले में सीआईएसएफ के अधिकारियों और कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही जिला प्रशासन ने शूटिंग रेंज को अस्थाई रूप से बंद करने का भी आदेश दिया है। जिले के कलेक्टर ने कहा है कि उचित सुरक्षा उपायों को करने के बाद ही शूटिंग रेंज को खोलने की अनुमति दी जाएगी।