दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट (IGI) पर तैनात सीआईएसएफ की एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। CISF की महिला कांस्टेबल ने शुक्रवार सुबह हवाई अड्डे के टॉयलेट में खुद को गोली मार ली। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8.45 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि 37 वर्षीय किरण की बॉडी टर्मिनल 3 के वॉशरूम में पड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। एडिशनल सीपी (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा, “उसने खुद को गोली मारने के लिए अपनी सर्विस पिस्तौल का इस्तेमाल किया था।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए।” फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

डिप्रेशन से जूझ रहे IFS अधिकारी ने दिल्ली में किया सुसाइड

वहीं, दूसरी ओर एक अलग घटना में, 2011 बैच के भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, अधिकारी विदेश मंत्रालय में प्रवासी रोजगार एवं प्रवासी महानिदेशालय में निदेशक थे। पुलिस को सुबह 6.20 बजे आवासीय परिसर के सुरक्षा गार्ड से घटना की जानकारी पीसीआर पर मिली। अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दिल्ली के चाणक्यपुरी में रहने वाले IFS अधिकारी ने चौथे फ्लोर से क्यों लगाई छलांग?

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

पीटीआई की खबर के मुताबिक, अधिकारी ने बताया, “मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (42) के रूप में हुई है। वह पहली मंजिल पर रहता था लेकिन वह चौथी मंजिल पर गया और कूद गया। हमें मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।” बेल्जियम के अलावा, अधिकारी की म्यांमार में भी नियुक्ति थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली स्थित उसके मुख्यालय में कार्यरत उसके एक अधिकारी की शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई लेकिन मंत्रालय ने उसका नाम नहीं बताया। मंत्रालय ने कहा कि वह मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। पढ़ें- दिल्ली में IFS अधिकारी ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, क्या है खुदकुशी की वजह?