Kangana Ranaut Slap Case: एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था। उसने कहा था कि किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना के बयान से वह काफी आहत थी। अब इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल के दिल में गुस्सा था।

सीएम भगवंत ने कहा कि वह गुस्सा था। देखिए, वह गुस्सा था। कंगना रनौत ने पहले भी ऐसा कहा था। कहीं न कहीं उस महिला (CISF Constable) के दिल में गुस्सा था। यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। कंगना के बयान का संदर्भ देते हुए भगवंत मान ने कहा कि चाहे कोई फिल्मी हीरो हो या सांसद, यह कहना गलत है कि पूरा पंजाब एक आतंकवादी राज्य है और राज्य में आतंकवाद है।

उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन को याद करते हुए कहा कि पंजाब का इसमें बहुत योगदान है। मान ने आगे कहा कि हर मुद्दे पर आप कहते हैं कि वे आतंकवादी और अलगाववादी हैं। अगर किसान विरोध प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आतंकवादी कहा जाता है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है।

किसान को आतंकवादी कहना गलत- भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि यह वो पंजाब है जो देश को साथ लेकर चलता है। ये वो पंजाब है जो देश का पेट पालता है। ऐसे सीजन में भी देश को लाखों टन गेहूं और चावल पंजाब देता है। हमने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। आज भी जवान माइनस और प्लस टेम्परेचर के तापमान में बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में खड़े हैं। आप हर एक गलती के लिए आतंकवादी बोलते हैं। किसान धरने पर बैठ जाए तो वो आतंकवादी हैं। कोई भी व्यक्ति विरोध करे तो वह आतंकवादी है। इस तरह की बाते करना बिल्कुल गलत है।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ने कंगना को मारा थप्पड़

हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा के लिए चुने जाने के दो दिन बाद कंगना को चंडीगढ़ एयरोपोर्ट पर थप्पड़ मारा गया था। इसके बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कॉस्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ बुरा बर्ताव किया।

कंगना ने आगे कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया और उसने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है। हिमाचल से सांसद कंगना ने कहा था कि मैं सेफ हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है। हम इससे कैसे निपटें।

कुलविंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक दूसरे वीडियो में सीआईएसएफ की महिला कॉस्टेबल लोगों से बात करते हुए नजर आईं। इसमें उसने कहा कि कंगना ने पहले एक बयान दिया था कि किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें 100-200 रुपये दिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उस समय मेरी मां भी किसान आंदोलन में जाती थीं। महिला की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई है। कौर के भाई शेर सिंह महिवाल कपूरथला में किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं। कुलविंदर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया है।