क्रिसमस के मौके पर राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर जश्न होने जा रहा है, कई तरह के कार्यक्रम भी सेट चल रहे हैं। इस वजह से माना जा रहा है कि कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग सकता है। अब इसी स्थिति को समझते हुए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत कई जगहों पर डायवर्जन किया गया है। माना जा रहा है कि कई चर्चों में भारी भीड़ जुटने जा रही है, उसे देखते हुए ट्रैफिक रूट का पालन करना जरूरी होगा।

कहां हुआ रूट डायवर्जन?

एडवाइजरी के मुताबिक आरएमएल से गोल डाक खाना, अशोक रोट पर पटेल चौक से गोल डाक खाना तक, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से बाबा खड़क सिंह तक रूट डायवर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा भाई वीर सिंह मार्ग/काली बाड़ी टी-प्वाइंट से गोल डाक खाना की ओर जाने वाले रूट को भी डायवर्ट किया जा सकता है।

ज्यादा ट्रैफिक कहा रह सकता है?

दिल्ली पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग; संसद मार्ग; चर्च रोड; लोधी रोड; अरबिंदो मार्ग; पटेल चौक पर ज्यादा ट्रैफिक रहने की उम्मीद है। ऐसे में इन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए और दूसरे रूट लेने की हिदायत है।