Chirag Paswan Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते हैं। साल 2020 में सबसे पहले उन्होंने इस बात का जिक्र किया था, अब फिर एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उन्हें मोदी का हनुमान कहा जाने लगा। असल में चिराग पासवान एजेंडा आजतक कार्यक्रम में पहुंचे थे, वहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की की। उसी बातचीत के दौरान हनुमान वाले मुद्दे पर भी बात हो गई।

चिराग ने बताई हनुमान बनने की कहानी

चिराग पासवान ने कहा कि यह बात 2020 की है, उस चुनाव में मैं अकेला ही चुनावी मैदान में उतर गया था। एनडीए के साथ तब मेरा कोई गठबंधन नहीं था। अब मेरे सामने एक कंडीशन रख दी गई थी, मैं क्योंकि एनडीए के साथ नहीं हूं, ऐसे में पीएम मोदी की तस्वीर अपने प्रचार में इस्तेमाल नहीं कर सकता। उस समय मैंने कहा था कि मुझे पीएम मोदी की तस्वीर की कोई जरूरत नहीं है। वो तो मेरे दिल में बसते हैं।

चिराग ने बताया कि उस समय मैंने पीएम के हनुमान होने की बात कर दी थी। फिर वो मेरे साथ ही जुड़ गई। एक बार तो मैंने ही बोल दिया था कि मेरा दिल चीर कर देख लो। अब केंद्रीय मंत्री जोर देकर बोलते हैं कि उनका पीएम मोदी के प्रति समर्पण ऐसा ही रहने वाला है, जिस व्यक्ति ने 2014 के बाद से सबका साथ सबका विकास की बात की हो, मै पूरा जीवन उसके साथ रहूंगा।

चिराग की सियासी विचारधारा

अपनी राजनीति को लेकर चिराग कहते हैं वे सिर्फ ईमानदारी से काम करना जानते हैं, वे किसी सोची-समझी रणनीति के तहत आगे नहीं बढ़ते हैं। उनके मुताबिक उन्होंने एक नारा दिया था- बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट। इस सोच की सफलता उन्हें 2024 में मिल चुकी है। वैसे जिस गति से चिराग आगे बढ़ रहे हैं, उनकी मुश्किलें भी उतनी बढ़ी हैं। कुछ समय पहले ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लेना पड़ गया था। इस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें