Lok Sabha Chunav 2024: बिहार के उजियापुर में लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। चिराग उजियारपुर के मोहिउद्दीनगर चुनाव प्रचार करने गए थे। हालांकि इस हादसे में चिराग पासवान या उनकी टीम के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक चिराग जिस हेलीकॉप्टर पर सवार थे, उसका पहिया लैंडिंग के दौरान धंस गया था।

बता दें कि इस यह हादसा काफी बड़ा भी हो सकता था लेकिन पायलट की सूझ-बूझ से सब-कुछ टल गया और चिराग पासवान बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट्स के अनुसार जब लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को ले जा रहा हेलीकॉप्टर बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहद्दीनगर में हेलीपैड पर लैंड हो रहा था, तो उसी दौरान उसका पहिया जमीन में धंस गया।

चुनावी रैली करने उजियारपुर आए थे चिराग

गौरतलब है कि लोजपा नेता चिराग यहां एक चुनावी रैली के लिए आए थे। बता दें कि चिराग पासवान ने आज कई जगहों पर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में रैली और रोड शो किया था और चुनावी मंचों से विपक्षी राजनीतिक दलों पर करारा हमला बोला था। चिराग पासवान ने कहा कि अगर कांग्रेस और उनके घटक दल विरासत टैक्स की सोच रखते हैं तो यह चिंता का विषय है।

चिराग पासवान ने सैम पित्रोदा के बयान विवाद पर कहा था कि नस्लभेद और रंगभेद पर जो टिप्पणी हुई उसपर एक कड़ा खंडन होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस की तरफ से इसका कोई कड़ा विरोध नहीं किया गया, बस खानापूर्ति के लिए इस्तीफा ले लिया गया।

एनडीए का हिस्सा है चिराग की पार्टी

बता दें कि बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। यहां बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग की पार्टी 5, HAM-RLSP) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

चिराग पासवान हाजीपुर से चुनावी मैदान में हैं, जबकि उन्होंने हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारे हैं।