दिल्‍ली सरकार और केंद्र एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस बार मामला शकूरबस्‍ती में झुग्‍गी तोड़े जाने के दौरान छह महीने के बच्‍चे की मौत से जुड़ा है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि रेलवे की पुलिस की कार्रवाई की वजह से बच्‍चे की मौत हुई है, इसलिए रेलवे अधिकारियों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का यह कहना है कि बच्‍चे की मौत कपड़ों के गट्टर के नीचे दबने के कारण हुई है। वहीं, रेलवे ने अपनी सफाई में कहा है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई कार्रवाई से बच्‍चे की मौत का लेना-देना नहीं है।

पश्चिमी दिल्‍ली के शकूरबस्‍ती इलाके में शनिवार देर रात सैकड़ों झुग्गियां तोड़ी गई थीं। सीएम केजरीवाल रात को ही इलाके का दौरा करने पहुंच गए थे। उन्‍होंने लोगों को सही प्रकार से मदद नहीं पहुंचाने के आरोप में डीएम और एसडीएम को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड भी कर दिया था। इस बात की जानकारी उन्‍होंने टि्वटर पर दी थी। केजरीवाल ने शनिवार रात एक के बाद एक सात ट्वीट किए थे। इनमें से एक ट्वीट में उन्‍होंने यह भी दावा किया है कि केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक को झुग्‍गी तोड़े जाने की जानकारी नहीं थी।

Read Also:

झुग्गियां टूटीं तो ट्रेंड में आया #HumanityFirst, किसी ने BJP को कोसा तो कोई केजरीवाल से नाराज

शकूरबस्‍ती में तोड़ी गईं झुग्गियां: केजरीवाल बोले- छह माह का बच्‍चा मर गया, रेलवे को भगवान माफ नहीं करेगा