दाउद इब्राहिम का सबसे खास इक्का अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दिल्ली ले आया गया है। सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि स्पेशल सेल (सीबीआई) की एक डमी टीम सफेद एम्बेसेडर कार को एस्कॉर्ट कर लोदी कॉलोनी स्थित सीबीआई मुख्यालय ले गई। मीडिया के लोग उसी कार के पीछे भागे। लेकिन बाद में पता चला कि छोटा राजन को दूसरे काफिले में बुलेटप्रूफ सफेद एम्बेसेडर कार में ले जाया गया। (LIVE BLOG)
वीडियो में देखें छोटा राजन पहुंचा दिल्ली…
Chhota Rajan arrives in Delhi, after being deported from Indonesia. pic.twitter.com/rnpMD3D5fg
— ANI (@ANI_news) November 6, 2015
सूत्रों की मानें तो आज करीब छह बजे छोटा राजन को पालम एयरफोर्स स्टेशन पर विमान से उतारा गया, जहां उसने सबसे पहले धरती को प्रणाम किया। बाली से भारत के लिए रवाना होते हुए भी छोटा राजन ने कहा था कि ‘मैं खुश हूं, अपनी धरती मां के पास जा रहा हूं।’ Tweets about Gangster Chhota Rajan
27 साल बाद छोटा राजन लौटा भारत
छोटा राजन 27 साल बाद भारत पहुंचा है. वह 1988 में भारत से दुबई भाग गया था। उसके बाद से ही भारत में वह मोस्ट वॉन्टेड था। ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर 25 अक्टूबर को उसे इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था।
Also Read…
छोटा राजन की कहानी: टिकटों की कालाबाजारी से खुला डॉन बनने का रास्ता, एक मर्डर ने बनाया दाऊद का साथी