छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को विश्वास जताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। राज्य में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की रविवार को होने वाली बैठक में शिरकत करने के लिए शनिवार शाम रायपुर पहुंचने के बाद माथुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया वालों से बात कर रहे थे।

2019 में बीजेपी ने जीती थी 11 में से 9 लोकसभा सीटें

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की कुल 11 लोकसभा सीटों में से नौ पर जीत हासिल की थी तथा कांग्रेस को दो सीटें मिली थी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को पार्टी के पर्यवेक्षकों के दौरे के बारे में पूछे जाने पर, माथुर ने कहा, “हमारी पार्टी के पर्यवेक्षक आ रहे हैं और वे क्या निर्णय लेंगे, हम इसका इंतजार कर रहे हैं।”

सीएम के चुनाव में तय व्यवस्था का पूरा पालन होगा

राज्य में मुख्यमंत्री चुनने के किसी फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “कोई फॉर्मूला नहीं है। बीजेपी के संसदीय बोर्ड द्वारा निर्धारित एक व्यवस्था है जिसका पालन किया जाएगा।” लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ” मैं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व को बधाई देता हूं। यह तय है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बैठक रविवार दोपहर 12 बजे होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर संशय खत्म होने की संभावना है। बीजेपी ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी।

बैठक में पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे। बैठक में माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीटें जीती है। वहीं 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) राज्य में एक सीट जीतने में कामयाब रही।

Live Updates