छत्तीसगढ़ के एक आईएएस अधिकारी की अस्पताल में एक मरीज के बेड पर पैर रखे हुए की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। तस्वीर में दिखाई देने वाले आईएएस अधिकारी डॉ जगदीश सोनकर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एसडीएम के पद पर काबिज हैं। फोटो उस वक्त की जब वह रामानुजगंज में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों की खबर ले रहे थे।

इस पुनर्वास केन्द्र में कुपोषण से ग्रस्त नौनिहालों को रखा जाता है, ताकि उन्हें उचित सुविधा मुहैया कराकर सुपोषित किया जा सके। एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयनित हुए। तस्वीर वायरल होने के बाद एसडीएम की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। हालांकि बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्‍होंने कहा कि वे ऐसा करने से बच सकते थे। उन्‍होंने जानबूझकर पैर ऊपर नहीं रखा।

मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जब इस बारे में पता लगा तो उन्‍होंने कहा कि वे मुख्‍य सचिव को उन्‍हें मैनर्स सिखाने के लिए कहेंगे। इधर, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हरकत के लिए सोनकर भी काफी खिंचाई की। यूजर्स ने उनसे कहा कि वे लोगों का सम्‍मान करें और इस तरह की हरकतें ना करें।

वहीं कुछ लोगों ने सोनकर का बचाव भी किया।