छत्तीसगढ़ में वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले आईईडी ब्लास्ट हुआ है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में मतदान से ठीक एक दिन पहले पंखाजूर क्षेत्र के छोटेपेठिया थाना के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस आईईडी ब्लास्ट में एक बीएसएफ जवान और दो मतदान कर्मी घायल हुए हैं।
घायल बीएसएफ कांस्टेबल की पहचान प्रकाश चंद के रूप में की गई है। उनके पैरों में चोट आई हैं और उन्हें इलाज के लिए छोटेपेठिया ले जाया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में दो मतदान अधिकारी मामूली रूप से घायल हुए। जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
यह विस्फोट उस समय हुआ जब बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के छोटेपेठिया थाने के 4 मतदान दलों को लेकर कैंप मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र की ओर जा रही थी। यह घटनाक्रम छत्तीसगढ़ में मतदान से एक दिन पहले आया है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
नारायणपुर जिले में IED डिफ्यूज करने के दौरान एक जवान घायल
नारायणपुर जिले के मुरहापदर गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को निष्क्रिय करने के दौरान आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है।
7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। यह सभी 12 सीटें नक्सल प्रभावित इलाके में आते हैं। यहां पर नक्सली लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर चुके हैं। इसको लेकर इलाके में पर्चे भी लगाए गए थे। नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग करवाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है और कई बार यहां पर हिंसा की घटनाएं सामने आई है।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। इसमें से 12 सीटें नक्सल प्रभावित है और इन सभी पर कांग्रेस का कब्जा है। 7 नवंबर को जिन 20 सीटों पर मतदान होगा, उनमें से 19 सीट कांग्रेस के पास है जबकि एक बीजेपी के पास है।